गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने लिया बड़ा फैसला, स्थगित की MPSC की परीक्षाएं।
![]() |
| उद्धव ठाकरे |
गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद उद्धव ठाकरे ने लिया बड़ा फैसला, स्थगित की MPSC की परीक्षाएं।
मुम्बई - महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षाएं फिलहाल रद्द करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ये फैसला परीक्षार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया। आगे उन्होंने बताया कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीख दी जाएगी। यह फैसला उन्होंने गैर बीजेपी CMs के साथ बैठक करने के बाद लिया।
बतादे की कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया ने बुधवार को कांग्रेस शासित को 3 अन्य गैर बीजेपी मुख्यमंत्री की बैठक बुलाई थी। यह बैठक GST मुआवजे व JEE एवम NEET की परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर थी। इस बैठक में उद्धव ठाकरे के अतिरिक्त ममता बनर्जी, व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी हिस्सा लिया।
इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार हमारी आवाज को दवाने का प्रयास कर रही है। फैसला हमे करना है कि हमे डरना है या लड़ना है। आगे उन्होंने कहा कि गैर भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों को एक साथ आकर हमे जोरदार आवाज उठानी चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं
Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.