Breaking News

पहला स्वदेशी फाइटर जेट तेजस बनाने वाली कंपनी HAL की 15% की हिस्सेदारी बेचेगी सरकार।

Khabar72 - Latest News Today A Hindi News Website
तेजस


पहला स्वदेशी फाइटर जेट तेजस बनाने वाली कंपनी HAL की 15% की हिस्सेदारी बेचेगी सरकार।

भारत मे मोदी सरकार निजीकरण की तरफ तेजी से काम कर रही है। सरकार एयर इंडिया व भारत पेट्रोलियम का काफी हद तक निजीकरण कर चुकी है। अब सरकार ने भारत के लिए पहला फाइटर जेट तेजस बनाने बनाने वाली कंपनी HAL नवरत्न का निजीकरण करने जा रही है। सरकार ने HAL में अपनी 15 फीसदी की हिस्सेदारी OFS (offer for sale) के तहत बेचने का फैसला  कर सकती है। बता दें कि मौजूद समय मे HAL में सरकार की 89.97 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रत्येक इक्विटी की फेस वेल्यू 10 रुपये है। सरकार ने सीपीएसई ईटीएफ के सातवें अंश के 16,500 करोड़ रुपये समेत अब तक 34,000 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं। 55 साल पुरानी कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 600 करोड़ रुपये है। और 31 मार्च, 2019 तक इक्विटी पूंजी का भुगतान किया जा चुका है। 


सरकार आफर फ़ॉर सेल के जरिये 5000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। OFS के लिए सरकार ने फ्लोर प्राइस 1001 रुपये प्रति इक्विटी तय किया है। ये OFS लगभग 28 अगस्त तक खुला रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Thank You for visiting - Khabar72.com Please leave a comment about this post.